Road Accident: तेज रफ्तार टैंकर ने एक्टिवा को टक्कर मारी, बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत, पुलिस ड्राइवर की तलाश में जुटी

punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 12:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई के अंधेरी इलाके में एक दुखद हिट एंड रन का मामला सामने आया है, जहाँ एक तेज रफ्तार टैंकर ने एक्टिवा सवार एक बुजुर्ग महिला की जान ले ली। यह हादसा तब हुआ जब दंपति मंदिर से पूजा करके घर लौट रहे थे। मुंबई की एमआईडीसी पुलिस ने इस मामले में अज्ञात टैंकर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुटी हुई है।

कैसे हुआ हादसा?
एमआईडीसी पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना अंधेरी के विजय नगर सर्विस रोड पर हुई। 62 वर्षीय रामजी पटेल अपनी 63 वर्षीय पत्नी माघीबेन पटेल के साथ एक्टिवा पर मंदिर से घर लौट रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार टैंकर ने उनकी एक्टिवा को टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद पति-पत्नी दोनों नीचे गिर गए। रामजी पटेल कुछ दूर जा गिरे, लेकिन उनकी पत्नी माघीबेन पटेल टैंकर के पहिए के नीचे आ गईं और बुरी तरह कुचल गईं। हादसे के बाद टैंकर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

मौके पर ही मौत, पुलिस की तलाश जारी
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत माघीबेन को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से टैंकर ड्राइवर की तलाश कर रही है।

गौरतलब है कि एक अगस्त को भी मुंबई के दादर में इसी तरह की एक और हिट एंड रन की घटना हुई थी, जिसमें 63 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। उस मामले में पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया था। इन घटनाओं ने मुंबई में सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News