Road Accident: दिल दहला देने वाला मंजर; लॉरी की टक्कर से पिता-बेटी की मौत, टायर में फंसी बेटी की कराहते हुए निकली जान
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 05:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के शाद नगर चौरस्ते में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दर्दनाक घटना में एक पिता और उनकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। शाद नगर चौक में एक टैंकर लॉरी ने लापरवाही से बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मछेंदर और उनकी बेटी मैत्री की जान चली गई।
दिल दहला देने वाला मंजर
इस घटना में मछेंदर की तो तुरंत मौत हो गई, लेकिन उनकी बेटी मैत्री लॉरी के टायर के नीचे फंस गई। वह कुछ देर तक दर्द से कराहती रही और मदद के लिए गुहार लगाती रही। आसपास मौजूद लोगों की आँखों में आँसू आ गए जब मैत्री ने वहाँ मौजूद तैयब नाम के एक व्यक्ति को अपना फोन दिया और अपने परिवार वालों को फोन करने की गुहार लगाई।
तैयब अभी मैत्री के फोन से उसके घर वालों को फोन करने ही वाला था कि तभी मैत्री के दोस्त का फोन आया और उसके ज़रिए उसके परिवार को घटना की जानकारी दी गई। कुछ ही देर में, दर्दनाक हालत में मैत्री ने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस कार्रवाई और जांच
इस मामले में लॉरी चालक को शाद नगर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। शाद नगर के सीआई विजय कुमार ने बताया कि पिता और बेटी दोनों की मौत हो गई है और चालक पुलिस की हिरासत में है। उन्होंने बताया कि मछेंदर अपनी बीटेक में पढ़ रही बेटी मैत्री को शंषाबाद वर्धमान कॉलेज में छोड़ने के लिए बस स्टॉप आ रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।
यातायात नियमों की अनदेखी का खामियाजा
गौरतलब है कि देश में हर दिन सड़क दुर्घटनाओं में सैकड़ों लोगों की मौत हो जाती है। इसके बावजूद लोग अक्सर लापरवाही से वाहन चलाते हैं और यातायात के नियमों का पालन नहीं करते। इसका खामियाजा लोगों को अपनी जान गंवाकर भुगतना पड़ता है। ऐसे में सड़कों पर चलते समय पूरी तरह सतर्क रहने और यातायात के नियमों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी जाती है।