Road Accident: कांवड़ यात्रा पर मातम! हाथरस में सड़क हादसे में एक कांवड़िये की दर्दनाक मौत, कई घायल
punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 10:57 AM (IST)

नेशनल डेस्क: सावन के पवित्र महीने में जहाँ एक ओर कांवड़ यात्रा का उत्साह चरम पर है, वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। मुरसान थाना कोतवाली क्षेत्र में बरेली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो मोटरसाइकिलों की आपस में टक्कर हो जाने से एक कांवड़िये की मौत हो गई और एक अन्य कांवड़िया घायल हो गया। यह घटना रविवार रात को हुई।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण हादसा रविवार रात को मुरसान थाना क्षेत्र के नगला गोपी गाँव और रायक गाँव के बीच हुआ। सादाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अमित पाठक ने बताया कि बरेली-मथुरा-जयपुर मार्ग पर कांवड़ियों की दो मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।
मृतक और घायल की पहचान
सीओ अमित पाठक ने बताया कि इस हादसे में एक कांवड़िये की मौके पर ही मौत हो गई, जिसकी पहचान गुड्डू (30) के रूप में हुई है। वहीं, इस दुर्घटना में कुलदीप (24) नाम का एक अन्य कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायल कुलदीप को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डाक कांवड़ लेकर लौट रहे थे कांवड़िये
पुलिस के अनुसार, राजस्थान के भरतपुर जिले के चक सहना गाँव से कुछ युवकों का एक जत्था कासगंज जिले के सोरों से 'डाक कांवड़' लेकर रविवार रात को लौट रहा था। जब ये कांवड़िये नगला गोपी गाँव और रायक गाँव के बीच पहुँचे, तभी अचानक उनकी मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं। इस टक्कर में गुड्डू और कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुँची पुलिस ने उन्हें तुरंत मुरसान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने गुड्डू को मृत घोषित कर दिया।