Road Accident: हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे थे कांवड़िये, सड़क हादसे में गई जान, दो की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 02:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कांवड़ यात्रा के दौरान दो अलग-अलग हादसों में दो कांवड़ियों की जान चली गई है। इन घटनाओं में तीन अन्य लोग घायल भी हुए हैं।

पिकअप पलटी, एक कांवड़िए की मौत
पहला हादसा रविवार रात को सिमली बाईपास के पास हुआ। यहाँ एक पिकअप वाहन पलट गया, जिससे 28 वर्षीय कांवड़िए अमित की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में तीन अन्य कांवड़िए घायल भी हुए हैं।

थाना प्रभारी (एसएचओ) जयवीर सिंह भाटी ने बताया कि ये चारों कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर महेंद्रगढ़ लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ एक की मौत हो चुकी थी। फिलहाल, बाकी घायलों का इलाज चल रहा है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत की आशंका
दूसरी घटना में, दिल्ली के नजफगढ़ निवासी 35 वर्षीय विक्की नामक एक कांवड़िया रविवार शाम दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंचेंडा पुल के पास बेहोशी की हालत में मिला। एसएचओ दिनेश चंद बघेल ने बताया कि विक्की को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस को आशंका है कि हरिद्वार से दिल्ली लौटते समय किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से विक्की के सिर में गंभीर चोटें आई थीं, जिससे उसकी मौत हो गई। विक्की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसके परिवार वालों को भी सूचित कर दिया गया है।

कांवड़ मार्ग पर नशीले पदार्थ सप्लाई करने वाले गिरफ्तार
वहीं, मुजफ्फरनगर पुलिस ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर कथित तौर पर नशीले पदार्थों की सप्लाई करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से प्रतिबंधित सामग्री भी बरामद की गई है। अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम सिविल लाइंस इलाके में हुई गिरफ्तारी के दौरान इन तीनों के पास से ₹19,450 नकद भी मिले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News