बड़ा हादसा: तेज रफ्तार बाइक ने मासूम को मारी टक्कर, बच्ची गंभीर रूप से घायल, रोंगटे खड़े कर देनेवाला VIDEO आया सामने
punjabkesari.in Friday, Aug 15, 2025 - 01:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के अजमेर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने अपने दादा के साथ सड़क पार कर रही एक ढाई साल की मासूम बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पल भर में सब कुछ बदल गया
वीडियो में साफ दिख रहा है कि बच्ची अपने दादा की उंगली पकड़कर सड़क पार कर रही थी। तभी अचानक एक बाइक सवार तेजी से आता है और बच्ची को टक्कर मारकर फरार हो जाता है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्ची उछलकर काफी दूर जा गिरी और बेहोश हो गई। बच्ची को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि अब उसकी हालत स्थिर है, लेकिन उसे लंबे इलाज की ज़रूरत होगी।
अजमेर में मासूम को टक्कर मार बाइक सवार फरार
— Nedrick News (@nedricknews) August 14, 2025
- राजस्थान के अजमेर में ताज रफ़्तार बाइक सवार ने अपने दादा के साथ रोड पार कर रही बच्ची को मारी टक्कर. हादसे में बच्ची गंभीर रूप से हुई घायल. बच्ची को अस्पताल में कराया गया भर्ती। घटना का CCTV फुटेज वायरल. पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर… pic.twitter.com/QRPQv7fw78
मदद करने के बजाय बाइक सवार हुआ फरार
इस घटना ने लोगों को गुस्से से भर दिया है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बाइक सवार ने मदद करने के बजाय मौके से भागना ही बेहतर समझा। इस घटना ने एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों के खतरे को उजागर कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।