तेज रफ्तार मोटरसाइकिल बिजली के खंभे से टकराई, दो युवकों की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 03:25 AM (IST)

मंगलुरुः कर्नाटक के मंगलुरु में एक मोटरसाइकिल के बिजली के खंभे से टकराने की दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना मंगलवार को किन्निगोली के निकट हुई। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान आत्मानंद (27) और नवीन हुगर (26) के रूप में हुई है तथा दोनों ही धारवाड़ जिले के सवदत्ती कल्लूर के रहने वाले थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण यह हादसा हुआ और दोनों युवकों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मंगलुरु उत्तर यातायात पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।