विधायकों के निलंबन मामले में हाईकोर्ट ने विधानसभा स्पीकर को जारी किया समन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 21, 2018 - 07:59 PM (IST)

नेशनल डेस्कः जनता दल (सेक्युलर) द्वारा विधायकों के निलंबन की याचिका पर राज्य विधानसभा स्पीकर बी कोलिवाड को कर्नाटक हाईकोर्ट ने समन जारी कर हाजिरी देने को कहा है। इस दौरान कोर्ट विधानसभा अध्यक्ष से विधायकों के निलंबन पर फैसला न सुनाने के लिए सवाल-जवाब कर सकती है। उनसे एंटी डिफेक्शन लॉ पर भी पूछताछ की जा सकती है।

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष ने जनता दल (एस) के सात निलंबित विधायकों की अयोग्यता पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है। वह सभी विधायकों का पक्ष सुनने के बाद भी किसी फैसले पर नहीं पहुंच सके हैं। जनता दल सेक्यूलर के विधायक बी बी निंगैया ने विधानसभा अध्यक्ष से इस मामले में अपील कर विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की।

निर्वाचन आयोग को भी लिखा पत्र
वहीं पार्टी के मुताबिक विधायकों ने पिछले राज्यसभा चुनाव में पार्टी व्हिप का उल्लंघन किया था। इसलिए उन्हें २३ मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव में मतदान करने से रोका जाना चाहिए। इस संबंध में पार्टी ने विधायकों को मतदान करने से रोकने के लिए निर्वाचन आयोग को भी पत्र लिखा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News