Hand-Foot-Mouth Disease: बच्चों के साथ अब वयस्कों को भी हो रही ये बीमारी, अगर ये लक्षण दिखें तो तुरंत हो जाएं सावधान
punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 09:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में डॉक्टरों ने 2 से 7 साल के बच्चों में हाथ, पैर और मुंह रोग (HFMD) के मामलों में हल्की वृद्धि देखी थी। अब यह बीमारी वयस्कों और अधिक उम्र के लोगों में भी दिखाई दे रही है। कई बच्चों में बुखार, चकत्ते और मुंह में छाले जैसे लक्षण पाए गए हैं। एक्सपर्ट्स ने सावधानी बरतने की सलाह दी है।
हैंड-फुट-माउथ डिजीज क्या है?
AIIMS भोपाल के जनरल मेडिसिन डिपार्टमेंट के हेड और प्रोफेसर डॉ. रजनीश जोशी ने बताया कि यह एक वायरल बीमारी है, जो अक्सर मौसम के बदलाव के दौरान ज्यादा फैलती है। बीमारी की शुरुआत गले से होती है और सामान्यतः 5 से 7 दिन में खुद ठीक हो जाती है। बच्चों और वयस्कों दोनों में यह बीमारी संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क या दूषित सतहों को छूने से फैल सकती है।
हैंड-फुट-माउथ डिजीज कैसे फैलती है?
डॉ. जोशी ने कहा कि यह वायरस ड्रॉप्लेट्स यानी छींकने, खांसने या नाक साफ करने से निकलने वाली छोटी बूंदों के माध्यम से फैल सकता है। यह तब भी फैल सकता है जब आप किसी संक्रमित वस्तु जैसे खिलौने या दरवाजे की कुंडी को छूकर अपनी नाक, आंख या मुंह को छूते हैं। शुरुआती दिनों में संक्रमित व्यक्ति दूसरों में तेजी से संक्रमण फैला सकता है।
लक्षण क्या हैं?
संक्रमण के 3 से 7 दिन बाद लक्षण दिखाई देने लगते हैं। सामान्य लक्षण इस प्रकार हैं:
बुखार और सिरदर्द
भूख में कमी
हाथ-पैर और डायपर एरिया में दाने या छाले
गले, जीभ और मुंह में अल्सर
बचाव के उपाय
डॉ. जोशी ने कहा कि यदि किसी में गर्दन, हाथ-पैर में दर्द या तेज बुखार हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। शरीर में ऐंठन या डिहाइड्रेशन के लक्षण दिखाई दें, तो भी चिकित्सक की सलाह लें।
संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें।
हाथों को बार-बार धोएं और बच्चों को भी यह आदत सिखाएं।
स्कूल और ऑफिस में आने-जाने से बचें यदि कोई बीमारी के संपर्क में है।