असम : बड़ी ड्रग खेप में 4 करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन जब्त, 1 गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2024 - 09:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क : असम के कछार जिले में बुधवार को एक अभियान के दौरान साढ़े करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने यह जानकारी दी। खुफिया जानकारी के आधार पर विशेष कार्य बल और कछार पुलिस द्वारा मादक पदार्थ विरोधी अभियान चलाया गया। सुरक्षा बलों ने पड़ोसी राज्य मिजोरम से सिलचर में आ रहे एक वाहन को रोका जिससे तलाशी के दौरान 900 ग्राम हेरोइन बरामद की गई तथा एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, " विशेष कार्य बल और कछार पुलिस द्वारा चलाए गए सफल मादक पदार्थ विरोधी अभियान में सिलचर में एक वाहन को रोका गया और साढ़े चार करोड़ रुपये कीमत की 900 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। हेरोइन को पड़ोसी राज्य से लाया जा रहा था। इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News