श्रद्धालुओं के लिए आज खुलेगा हेमकुंट साहिब

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2019 - 09:18 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

गोपेश्वर (प.स.): उच्च गढ़वाल हिमालय में स्थित सिख तीर्थस्थल हेमकुंट साहिब के कपाट शीतकालीन अवकाश के बाद आज श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। मंदिर के प्रबंधन ट्रस्ट के वरिष्ठ प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि गढ़वाल आयुक्त बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने 8,000 श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को शुक्रवार को गोबिंदघाट गुरुद्वारा में अखंड पाठ के बाद वहां से हेमकुंट साहिब के लिए रवाना किया। गोबिंदघाट से 21 किलोमीटर दूर हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा समुद्र तल से 15,000 फीट की ऊंचाई पर एक झील के किनारे स्थित है। 

ऐसी मान्यता है कि सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह ने यहां एक झील के किनारे तपस्या की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News