उत्तराखंड: श्रद्धालुओं के लिए इस दिन से खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट, नवरात्र के शुभ अवसर पर घोषित हुई तिथि

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2024 - 09:36 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद अंतर्गत, स्थित गंगोत्री धाम मंदिर के कपाट आगामी 10 मई यानी शुक्रवार को अक्षय तृतीया पर अपराह्न 12:25 बजे अभिजीत मुहूर्त पर खुलेंगे। 

मंगलवार को वासंती नवरात्रि के प्रथम दिन श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति की आज शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा (मुखीमठ) में हुई बैठक में वैदिक पंचांग गणना के बाद कपाटोद्वान का मुहूर्त निश्चित किया गया। इस अवसर पर, मंदिर समिति के के अध्यक्ष हरीश सेमवाल व सचिव सुरेश सेमवाल तथा तीर्थ पुरोहित आचार्य गण मौजूद रहे। 

उल्लेखनीय है कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट, रविवार यानी 12 मई को प्रात: 6 बजे तथा श्री केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को सुबह 7 बजे खुलेंगे। यमुनोत्री धाम के कपाट भी 10 मई को खुल रहे हैं। अभी इसका समय निश्चित नहीं हुआ है। पंच केदार में प्रतिष्ठित द्वितीय केदार मद्महेश्वर जी के कपाट खुलने की तिथि तथा तृतीय केदार श्री तुंगनाथ जी के कपाट खुलने की तिथि शनिवार 13 अप्रैल बैशाखी के शुभ अवसर पर निश्चित की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News