दिल्ली आवास में रेड को लेकर हेमंत सोरेन ने ED अधिकारियों के खिलाफ दर्ज करवाई FIR

punjabkesari.in Wednesday, Jan 31, 2024 - 05:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एससी/एसटी पुलिस थाने में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के वरिष्ठ कर्मियों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करवाई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि सोरेन के दिल्ली आवास पर केंद्रीय जांच एजेंसी के हालिया तलाशी अभियान के संबंध में पुलिस शिकायत दर्ज कराई गई थी।

रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि "ईडी के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। हमें मुख्यमंत्री की अर्जी मिली है।'' सिन्हा ने एफ.आई.आर. के संबंध में कोई अन्य विवरण नहीं दिया।

ईडी की एक टीम ने सोमवार को सोरेन के दिल्ली आवास की तलाशी ली और झारखंड में एक कथित भूमि सौदे से जुड़े धनशोधन मामले में उनसे पूछताछ करने के लिए लगभग 13 घंटे तक वहां डेरा डाले रखा। एजेंसी ने तलाशी के दौरान 36 लाख रुपए नकद, एक एस.यू.वी. और कुछ 'आपत्तिजनक' दस्तावेज जब्त करने का दावा किया है। ईडी के अधिकारी फिलहाल सोरेन से उसी मामले के संबंध में उनके रांची स्थित आवास पर पूछताछ कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Paras Sanotra

Related News