हाईकोर्ट ने डीजीपी को निर्देश कर कहा- चार घंटें के अंदर विजय शाह पर दर्ज हो FIR
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 04:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हाईकोर्ट ने मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के खिलाफ डीजीपी को 4 घंटें के अंदर एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा है। मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया था। इस मामले में कोर्ट ने अगली सुनावाई सोमवार सुबह से पहले करने की बात भी की।
क्या था पूरा मामला-
जानकारी के लिए बता दें कि कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर बिना नाम लिए पाकिस्तानी आतंकियों को कहा था कि हमने उनकी बहनें भेज कर ऐसी- तैसी करवाई।
बातचीत में विजय शाह ने कहा-
इस बारे में विजय ने एक मीडिया कंपनी से बात करते हुए कहा कि मैं सपने में कर्नल सोफिया बहन के बारे में ऐसा नहीं सोच सकता। मैं न उनके और न ही सेना के बारे में ऐसा सोच सकता हूं। उन्होंने जाति और धर्म जैसी चीज़ों से ऊपर उठकर आतंकवादियों को जबाव दिया है। मेरा बैकग्राउंट भी आर्मी से जुड़ा है और उसे ध्यान में रखकर मैंने यह बयान दिया था।