National Herald Case: ED का बड़ा दावा- सोनिया और राहुल ने इस कथित आर्थिक घोटाले से 142 करोड़ रुपए कमाए

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 08:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क: नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस एक बार फिर सुर्खियों में है और इस बार आरोपों की गंभीरता कहीं ज्यादा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस कथित आर्थिक घोटाले से 142 करोड़ रुपये की 'अपराध से कमाई' की है।

क्या कहा ED ने?
अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस.वी. राजू ने कोर्ट में पेश होकर कहा कि नवंबर 2023 में ED द्वारा 751.9 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त किए जाने से पहले तक सभी आरोपी इस राशि का इस्तेमाल कर रहे थे। उन्होंने अदालत को बताया कि न केवल मनी लॉन्ड्रिंग को अंजाम दिया गया, बल्कि उससे प्राप्त रकम को लंबे समय तक अपने पास रखकर कानून का उल्लंघन भी किया गया।

गांधी परिवार समेत कई नाम आरोपी
इस हाई-प्रोफाइल मामले में गांधी परिवार के अलावा कांग्रेस से जुड़े वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा, सुमन दुबे और अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। एजेंसी का आरोप है कि यंग इंडियन कंपनी के जरिए नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों का गलत इस्तेमाल किया गया।

बचाव पक्ष ने मांगा समय, कोर्ट ने दी मोहलत
वहीं, बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता ए.एम. सिंघवी और आर.एस. चीमा ने तर्क दिया कि उन्हें हाल ही में करीब 5000 पन्नों के दस्तावेज मिले हैं और उन्हें इनकी समीक्षा के लिए समय चाहिए। कोर्ट ने इस मांग को स्वीकारते हुए सुनवाई को जुलाई तक टाल दिया।

सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका को मिली मंजूरी
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी, जो इस मामले में मुख्य याचिकाकर्ता हैं, ने चार्जशीट और अन्य संबंधित दस्तावेजों की प्रति मांगी थी। कोर्ट ने उनकी इस याचिका को भी स्वीकार कर लिया है।

जुलाई में हर दिन होगी सुनवाई
कोर्ट ने तय किया है कि 2 जुलाई से 8 जुलाई तक इस मामले की रोजाना सुनवाई की जाएगी। इस दौरान यह भी तय होगा कि ED द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट पर अदालत संज्ञान लेती है या नहीं। अगर कोर्ट ने संज्ञान लिया, तो गांधी परिवार के लिए कानूनी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News