नाेटबैनः ट्विटर पर मची गुहार, #छुट्टा_दे_दे_रे_मोदी(Pics)

punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2016 - 02:25 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्र सरकार के 500 व 1000 रुपए के पुराने नोट बंद करने के बाद बैंकों के बाहर नोट बदलवाने के लिए लागाें की लंबी-लंबी कतराें लगी हुई है। एटीएम के बाहर भी भीड़ के चलते कुछ ही देर में कैश खत्‍म हो जाता है। सोशल मीडिया पर भी नाेट बैन की खूब चर्चा है। ट्विटर पर भी नोटबंदी काे लेकर कई ट्रेंड्स चल रहे हैं। शुक्रवार को ट्विटर पर #छुट्टा_दे_दे_रे_मोदी ट्रेंड कर रहा है, जिस पर लाेग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

पढ़े लाेगाें के कमेंटः-

1) @Jyotiawasthi1  
काले धन वालों के बुरे दिन इतनी जल्दी आ गए कि #छुट्टा_दे_दे_रे_मोदी की गुहार अभी से लगानी पद रही।
 

2) @AhemedWaseem  
#छुट्टा_दे_दे_रे_मोदी 
हमे नही तो नही कमसे कम अपनी बुढि माँ और जसोदाजी को को तो दे दो।
 

3) @GuptaRajesh_ 
में मोदी के #नोटबंदी फ़ैसले की कड़ी निंदा करता हूं जी, कुछ तो इंसानियत रखते मोदी जी केजरीवाल आज  #छुट्टा_दे_दे_रे_मोदी कह रहा है।
 

4)  @zainhaider123  
किसी का बच्चा बीमार है, कोई देता नहीं उधार है,  कोई खाने के लाचार  क़ई हुए  मौत का शिकार जान बचने  दे रे मोदी, #छुट्टा_दे_दे_रे_मोदी।"

5) @chetangiri143 
#छुट्टा_दे_दे_रे_मोदी जब सरकार के खिलाफ सारे बईमान इकट्ठे हो सकते है ,तो हम सरकार के समर्थन में इकट्टा नही हो सकते क्या....?

6) @daanishmehra  
55 मौते हो गयी है , कितनो ने देख तेरी वजह से अपनी जान है खो दी|  #छुट्टा_दे_दे_रे_मोदी
 

7) @UrAndroidGuy  
कस के जूता, कसके बेल्ट, खोंस के अंदर अपनी शर्ट
मंज़िल को चली सवारी, कंधो पे जिमेदार
आज मे छुट्टा ले कर ही आऊंगा #छुट्टा_दे_दे_रे_मोदी

8) @DigitalAtheist_  
मोदीजी से ये उम्मीद नही थी
हर महीने मन की बात करते थे,
पर मन की बात तो कभी बताई ही नही
#छुट्टा_दे_दे_रे_मोदी
 

9) @RoflRavish  
जब घर चलाने के लिए घर में खुल्ले पैसे नहीं होंगे, आप किस के सामने हाथ फैलाओगे, मोदी जी से ही अपील करिये ! #छुट्टा_दे_दे_रे_मोदी

10) @king_ranjhna  
केजरी सर को हार्ट अटेक आते आते रह गया  जब सुलभ शौचालय  वाले ने ये कहा कि छुट्टा नहि है भाई 2000 की ही कर लो।  #छुट्टा_दे_दे_रे_मोदी

11) @montugarg1 
बीमार लोगों के पास दवा के पैसे नही है मोदी जी
 











 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News