अरुणाचल प्रदेश के सियांग में आर्मी का हेलिकॉप्टर क्रैश, सर्च ऑप्रेशन शुरू

punjabkesari.in Friday, Oct 21, 2022 - 01:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग जिले के मिगिंग में शुक्रवार सुबह सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक रक्षा अधिकारी ने कहा कि हेलीकॉप्टर सेना के जवानों को लेकर नियमित उड़ान पर था। अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह करीब 10 बजकर 43 मिनट पर हुई और खोज अभियान जारी है। अपर सियांग के एसपी जुम्मर बसर ने कहा कि दुर्घटना एक पहाड़ी क्षेत्र में हुई है, और खोज व बचाव दल को घटनास्थल तक पहुंचने में समय लगेगा। 

 

गुवाहाटी डिफेंस PRO के मुताबिक, आर्मी का हेलिकॉप्टर टूटिंग से 25 किमी दूर सिंगिंग गांव के पास क्रैश हो गया, जहां ये हादसा हुआ, वो सड़क मार्ग से कनेक्टेड नहीं है। हालांकि, रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। बताया जा रहा है कि सेना का हेलिकॉप्टर रुद्र (Rudra) क्रैश हुआ है। सर्च ऑपरेशन जारी है। रुद्र सेना का अटैक हेलिकॉप्टर है, इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL) ने भारतीय सेना के लिए बनाया है।

 

इस महीने राज्य में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की यह दूसरी घटना है। पांच अक्तूबर को तवांग जिले में एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सवार दो पायलटों में से एक की मौत हो गई थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News