हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी से 3 NH समेत 500 सड़कें बंद

punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 01:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रही है। लगातार हो रहे स्नोफॉल के कारण रोड और एयर ट्रांसपोर्टेशन प्रभावित हो रहा है  जिसकी वजह से सोमवार को कश्मीर घाटी के राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया था। 

वहीं, राज्य के 3 नेशनल हाईवे सहित 476 सड़कें बंद रहेंगी। इसके अलावा कुल्लू जिला में भारी बर्फबारी से 2 नेशनल हाईवे पर यातायात के लिए बंद रहेंगी. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की 35 से अधिक सड़कों पर बर्फबारी से यातायात प्रभावित हो गया है और 232 बिजली के ट्रांसफॉर्मर खराब हो गए हैं. कुल्लू और लाहौल स्पीति के कई स्थानों में हिमस्खलन का खतरा बना हुआ है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के 10 जिलों और हिमाचल के कुछ इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News