Heavy Rain Alert: 26, 27, 28, 29, 30 अगस्त तक भारी बारिश का कहर, स्कूल-कॉलेज बंद, IMD ने इन राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट

punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 12:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देशभर के कई राज्यों में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। आज, 25 अगस्त को राजधानी दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही तेज बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। हालांकि, बारिश ने कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या भी पैदा कर दी है। मौसम विभाग ने पूरे दिन हल्की बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है।

राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात
राजस्थान में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सवाई माधोपुर, बूंदी, टोंक और धौलपुर जैसे जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं, और सड़कें पानी में डूब गई हैं।

स्कूल-कॉलेज बंद: हालात को देखते हुए सरकार ने 13 जिलों में अगले दो दिनों के लिए स्कूल और कॉलेज बंद रखने का फैसला किया है।

जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में भी अलर्ट
जम्मू-कश्मीर: यहाँ भी लगातार बारिश हो रही है, जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। कठुआ में एक पुल के झुकने की भी खबर है, जिससे खतरा बढ़ गया है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की आशंका के चलते लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।

उत्तराखंड: मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और नैनीताल जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहाँ अगले दो दिनों तक भारी बारिश हो सकती है, जिसके कारण चमोली और उत्तरकाशी में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

अगले कुछ दिनों का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक देश के कई हिस्सों में बारिश जारी रहेगी।
उत्तर भारत: 25 और 26 अगस्त को हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है।
मध्य और पूर्वी भारत: अगले एक हफ्ते तक बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में बारिश होगी।
दक्षिण भारत: 26 से 30 अगस्त तक केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News