देश के कई हिस्सों में अगले तीन दिनों में भारी बारिश के आसार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 11:21 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली समेत देश के विभिन्न हिस्सों में अगले तीन दिनों के दौरान काफी तेज बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, ओडिशा, कोंकण एवं गोवा तथा तटीय कर्नाटक में कुछ हिस्सों में काफी तेज बारिश होने का अनुमान है।

उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मध्य महाराष्ट्र, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने के आसार है। विभाग के मुताबिक इस दौरान दिल्ली और इसके पड़ोसी राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने के आसार हैं।

गुरुवार को उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल के पर्वतीय क्षेत्र, सिक्किम और तटीय कर्नाटक के कुछ क्षेत्रों मेें काफी तेज बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। इस दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, असम, मेघालय, कोंकण, गोवा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और केरल के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। 

शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल के पर्वतीय क्षेत्रों, सिक्किम और तटीय कर्नाटक के कुछ क्षेत्रों में काफी तेज बारिश होने के आसार है। इस दौरान जम्मू-कश्मीर, पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण एवं गोवा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और केरल के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News