Delhi Rain: भारी बारिश के बाद दिल्ली में अब स्कूल की दीवार गिरी... मां-बेटे की मौत
punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 10:04 AM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली में बुधवार की भारी बारिश के बाद अलग-अलग घटनाओं में 22 वर्षीय एक महिला और उसका बच्चा पानी से भरे नाले में डूब गए, जबकि दो लोग घायल हो गए। ग़ाज़ीपुर में पुलिस के अनुसार, तनुजा और उसका तीन साल का बेटा प्रियांश साप्ताहिक बाजार से घरेलू सामान खरीदने के लिए निकले थे, तभी जलभराव के कारण उनका पैर फिसल गया और वे नाले में गिर गए और डूब गए।
घटना खोड़ा कॉलोनी इलाके के पास की है, जहां सड़क किनारे नाली का निर्माण चल रहा था।भारी बारिश के कारण दरियागंज में एक निजी स्कूल की दीवार गिर गई, जिससे आसपास खड़े वाहनों को नुकसान हुआ। भारी बारिश के बाद राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव देखा गया।
#WATCH | A 22-year-old woman and her child died after drowning in a waterlogged drain in the Ghazipur area. Further legal action is being taken by Police Station Ghazipur East Delhi: Ghaziabad Police https://t.co/fWXzuwv6rJ pic.twitter.com/zwE3ba0sOH
— ANI (@ANI) August 1, 2024
अधिकारी ने कहा कि दोनों मां-बेटे को गोताखोरों और क्रेन की मदद से निकाला गया और लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
#WATCH | Delhi: The wall of a private school in Daryaganj collapsed due to heavy rainfall, causing damages to vehicles parked in the vicinity. pic.twitter.com/gWxUK2Gez1
— ANI (@ANI) July 31, 2024
अब तक की ताजा अपडेट
- राजधानी दिल्ली में 1 अगस्त को स्कूल बंद रहेंगे
- दिल्ली-एनसीआर में 5 अगस्त तक भारी बारिश
- भारी बारिश के कारण करोल बाग मेट्रो स्टेशन और मार्केट एरिया में भरा पानी
- Rau's कोचिंग वाले इलाके में फिर भरा कमर तक पानी