Heavy Rain Alert: 10, 11, 12, 13, 14 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना, मुंबई के मौसम में बदलाव से बढ़ा वायरल और डेंगू का खतरा, IMD ने जारी किया हाई अलर्ट
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 04:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई में गणेश विसर्जन के दौरान हुई जोरदार बारिश के बाद अब मौसम में बड़ा बदलाव आया है। बारिश थमने से शहर में गर्मी और उमस बढ़ गई है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले पाँच दिनों के लिए हरा अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि मुंबई में अब सिर्फ हल्की बारिश की उम्मीद है।
क्यों बढ़ रही है गर्मी?
आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एसडी सपना ने बताया कि अगले तीन-चार दिनों तक भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि मानसून अभी वापसी की तैयारी में नहीं है, लेकिन फिलहाल बारिश की तीव्रता कम हो गई है। इसी वजह से मुंबई का तापमान बढ़ रहा है। मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि हवा में नमी 85% रही।
स्वास्थ्य पर पड़ रहा है असर
बारिश के रुकने और उमस बढ़ने से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें भी बढ़ गई हैं। डॉक्टर सागर वरनकर ने बताया कि बदलते मौसम और उच्च नमी के कारण बच्चों में वायरल संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने सलाह दी है कि बच्चों को हाइड्रेटेड रखें और भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर रखें।
इसके अलावा, रुके हुए पानी की वजह से मच्छर जनित बीमारियों जैसे डेंगू और मलेरिया का खतरा भी बढ़ गया है। राजावाड़ी अस्पताल की चिकित्सा प्रमुख डॉ. अनन्या मुखर्जी ने बताया कि रोज 60 से ज्यादा मरीज भर्ती हो रहे हैं, जिनमें डेंगू और फेफड़ों के गंभीर संक्रमण के मामले शामिल हैं। कुछ मरीजों में प्लेटलेट काउंट में कमी भी चिंता का विषय है।
नागरिकों के लिए जरूरी सलाह
शरीर को हाइड्रेटेड रखें और हल्के कपड़े पहनें।
➤ मच्छरों से बचाव के लिए मॉस्किटो रेपेलेंट और मच्छरदानी का उपयोग करें।
➤ घर के आसपास कहीं भी पानी जमा न होने दें।
➤ अगर बुखार, शरीर में दर्द जैसे कोई भी लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।