Heavy Rain Alert: अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना, मुंबई समेत...IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया हाई अलर्ट

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 05:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में गणेश उत्सव के दौरान हुई भारी बारिश के बाद अब मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, सोमवार, 8 सितंबर को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की तीव्रता कम होगी। इसका मतलब है कि मुंबई समेत कई जिलों को अब भारी बारिश से थोड़ी राहत मिलेगी, जबकि विदर्भ के कुछ जिलों में ही जोरदार बारिश की संभावना है।

मुंबई और कोंकण को मिलेगी राहत
मौसम विभाग ने मुंबई शहर, इसके उपनगरों, रायगढ़, ठाणे और पालघर में बारिश की गतिविधि कम होने का अनुमान लगाया है। इन इलाकों में अगले 24 घंटों में मध्यम बारिश ही होगी और कोई बड़ी मौसम चेतावनी जारी नहीं की गई है। इसका सीधा मतलब है कि भारी बारिश की उम्मीद नहीं है।


पश्चिमी महाराष्ट्र और मराठवाड़ा का हाल
पश्चिमी महाराष्ट्र (पुणे, कोल्हापुर, सातारा): इन जिलों में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है।
मराठवाड़ा (छत्रपति संभाजीनगर): मराठवाड़ा में भी मौसम ज्यादातर सूखा रहने का अनुमान है।


विदर्भ में अभी भी खतरा
जहां बाकी राज्य में बारिश कम हो रही है, वहीं पूर्वी विदर्भ में मॉनसून अभी भी सक्रिय है। वर्धा, नागपुर, चंद्रपुर, भंडारा, गोंदिया और गढ़चिरौली जैसे जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहाँ गरज और बिजली के साथ भारी बारिश हो सकती है।
IMD का कहना है कि 8 सितंबर को महाराष्ट्र का बाकी हिस्सा ज्यादातर सूखा रहेगा, लेकिन 9 सितंबर से कुछ क्षेत्रों में बारिश फिर से तेज हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News