Heavy Rain Alert: अगले 24 से 48 घंटों में यहां हो सकती है भारी बारिश, IMD ने जारी किया ''ऑरेंज अलर्ट''

punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 05:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क : IMD ने एक बार फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। इस बार ये अलर्ट गुजरात के लिए जारी हुआ है।  IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, अरब सागर से आ रही नमी के कारण गुजरात के तटीय और आंतरिक क्षेत्रों में कम से कम 3 नवंबर तक भारी वर्षा का असर बना रहेगा। इस समय गुजरात में जो बारिश हो रही है, वह पूर्व-मध्य अरब सागर में बने एक शक्तिशाली दबाव क्षेत्र के कारण है, जो वेरावल से लगभग 300 किलोमीटर दूर है और धीरे-धीरे उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है।

सौराष्ट्र-कच्छ के लिए जारी हुआ 'ऑरेंज अलर्ट'

गुजरात में आज शनिवार को भी गरज के साथ मध्यम वर्षा जारी है। IMD ने तटीय जिलों के लिए विशेष रूप से 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट वाले प्रमुख जिले वेरावल, जूनागढ़, अमरेली, बोटाद, भावनगर, गिर सोमनाथ और दीव हैं। दक्षिण गुजरात के जिले जिनमें वडोदरा, सूरत, भरूच, डांग, नवसारी और वलसाड शामिल हैं, वहाँ भी भारी वर्षा की संभावना है।

PunjabKesari

बीते 24 घंटों में हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश

31 अक्टूबर को गिर सोमनाथ के तलाला में 43 मिमी और पाटन-वेरावल में 42 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो बारिश की ज़बरदस्त तीव्रता को दर्शाती है।

उत्तरी गुजरात में तेज़ हवाओं की चेतावनी

यह बेमौसम बारिश इतनी असाधारण है कि इसने गुजरात में अक्टूबर की बारिश को सामान्य से 124% तक बढ़ा दिया है। उत्तरी गुजरात के जिले (गांधीनगर, अहमदाबाद, आणंद) 2 नवंबर तक गरज के साथ बिजली कड़कने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाओं का सामना कर सकते हैं, जिससे परिवहन और बुनियादी ढांचे को ख़तरा हो सकता है।

PunjabKesari

कब मिलेगी राहत?

IMD के विस्तारित पूर्वानुमान के अनुसार 3 नवंबर की शाम तक अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहेगी। इसके बाद मौसम धीरे-धीरे साफ होने लगेगा। 4-5 नवंबर तक राज्य भर में मुख्यत शुष्क और धूप वाला मौसम रहेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News