Heavy Rain Alert: अगले 7 दिनों तक भारी बारिश का कहर, UP-बिहार समेत...IMD ने इन 15 राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट

punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 03:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली वालों के लिए मानसून इस बार राहत और मुसीबत दोनों लेकर आया है। जहाँ एक तरफ शुक्रवार को हुई रिमझिम बारिश ने गर्मी से राहत दी और तापमान गिरा दिया, वहीं दूसरी तरफ यही बारिश शहर की सड़कों को तालाब बना रही है। जगह-जगह जलभराव के कारण भयंकर ट्रैफिक जाम हो रहा है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।

दिल्ली में अगले 7 दिनों तक बारिश
अगर आप सोच रहे हैं कि यह बारिश जल्द रुक जाएगी, तो ऐसा नहीं है। मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सोशल मीडिया पर दिल्ली की सड़कों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग पानी में डूबी सड़कों पर तैरते हुए दिख रहे हैं।

इन राज्यों में भी है भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून पूरे देश में सक्रिय है और कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है:
उत्तर भारत: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 2 सितंबर तक भारी बारिश का अनुमान है। उत्तराखंड और हिमाचल में अगले 5 दिनों तक मूसलाधार बारिश जारी रह सकती है।
पश्चिम और मध्य भारत: गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में अगले 7 दिनों तक तेज बारिश की संभावना है।
पूर्वी भारत: बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में 30 और 31 अगस्त को तेज बारिश का अलर्ट है।
दक्षिण भारत: तटीय कर्नाटक में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु में भी गरज के साथ बारिश की संभावना है।
पूर्वोत्तर भारत: अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 30 अगस्त से 4 सितंबर तक बहुत भारी बारिश का अलर्ट है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News