केरल में 10 से 12 जून तक भारी बारिश की चेतावनी
punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2023 - 01:53 AM (IST)

तिरुवनंतपुरमः केरल में 10 से 12 जून तक और लक्षद्वीप में 10 और 11 जून को भारी बारिश (24 घंटे में 7 सेमी से 11 सेमी) होने का अनुमान है। मौसम विभाग की एक प्रेस विज्ञप्ति में शनिवार को कहा गया कि केरल और लक्षद्वीप में अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई।
केरल में 10 जून को एक या दो स्थानों पर 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ ही बिजली कड़कने और गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं। वहीं, केरल में एक या दो स्थानों पर 11 जून से 14 जून तक और 10 जून को लक्षद्वीप में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और बिजली चमकने का अनुमान है।
मौसम विभाग के मुताबिक विझिंजम से कासरगोड के बीच केरल तट पर 11 जून को 23:30 बजे तक 3.0 - 3.4 मीटर की रेंज में ऊंची लहरें उठने का अनुमान है। वर्तमान गति 46 - 63 सेमी / सेकंड के बीच है।
वहीं, 3.0 - 3.2 मीटर की सीमा में उच्च तरंगें मिनिकॉय से बित्रा के बीच लक्षद्वीप द्वीप समूह के साथ 10 जून के 23:30 घंटे तक हैं। वर्तमान गति 21 - 49 सेमी/सेकंड के बीच है। इसी तरह 10 से 14 जून तक केरल के तटों के आस-पास 40-45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of October: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

नोएडा में मुठभेड़ के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चार बदमाश किए गिरफ्तार, एक आरोपी घायल

Maharashtra: नांदेड़ के बाद अब छत्रपति संभाजीनगर के अस्पताल में मौतें, 24 घंटे में 18 लोगों ने गवाई जान