Heavy Rain Alert: सावधान! अगले चार दिनों तक इन राज्यों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 09:27 AM (IST)

नेशनल डेस्क। देशभर में भारी तबाही मचाने के बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून अब लौट रहा है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मानसून ने उत्तर-पश्चिम भारत से वापसी शुरू कर दी है। हालांकि कई राज्यों में अभी भी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड सहित कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

PunjabKesari

बिहार और यूपी में जारी रहेगा बारिश का कहर

बिहार: पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 3-4 दिनों तक पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और गोपालगंज में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा सारण, सिवान, बेगूसराय, किशनगंज, पटना और गया जैसे जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।

PunjabKesari

उत्तर प्रदेश: यूपी में भी मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने राज्य के 22 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। इनमें मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, बलिया और अंबेडकर नगर जैसे जिले शामिल हैं। लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है लेकिन अगले कुछ दिनों तक सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें: Cloudburst Horrific Video: उत्तराखंड में फटा बादल, देहरादून में तबाही से हाहाकार, बहीं दुकानें, 2 लोग लापता

मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भी अलर्ट

मध्य प्रदेश: IMD ने मध्य प्रदेश के खरगोन, बड़वानी, अनूपपुर, डिंडोरी और मंडला जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भारी बारिश की संभावना है। साथ ही 24 से अधिक जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अनुमान है।

PunjabKesari

उत्तराखंड: देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जैसे जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। देहरादून में हाल ही में बादल फटने की घटना सामने आई थी जिसके बाद प्रशासन अलर्ट पर है।

यह भी पढ़ें: Boyfriend On Rent: सिर्फ रेंट दो और BF लो... महिलाओं की तन्हाई मिटाने आया 'रेंटल बॉयफ्रेंड' ट्रेंड, यहां मिलती है खास सर्विस

दिल्ली में मौसम सुहावना, राजस्थान से हो रही वापसी

दिल्ली का मौसम आज सुहावना बने रहने की उम्मीद है। वहीं पूर्वोत्तर के राज्यों असम, सिक्किम और मेघालय में भी बारिश हो सकती है। राजस्थान से मानसून ने 15 सितंबर को ही वापसी शुरू कर दी थी। मौसम विभाग के अनुसार इस साल देशभर में सामान्य से 7% अधिक बारिश दर्ज की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News