Heavy rain in Delhi: दिल्ली-NCR में मूसलधार बारिश की मार, कई इलाके डूबे, रक्षाबंधन पर 90 उड़ानें लेट

punjabkesari.in Saturday, Aug 09, 2025 - 07:39 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह भारी बारिश ने वीकेंड की शुरुआत पूरी तरह भीगा दी। रक्षाबंधन के मौके पर हुई मूसलधार बारिश ने राजधानी की रफ्तार थाम दी और शहर के कई हिस्सों में जबरदस्त जलभराव हो गया।

बारिश का असर हवाई सेवाओं पर भी साफ देखने को मिला। फ्लाइटरडार के आंकड़ों के मुताबिक, करीब 90 फ्लाइट्स को देरी का सामना करना पड़ा, जबकि 4 उड़ानों को रद्द करना पड़ा। हालांकि, दिल्ली के IGI एयरपोर्ट की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है, "आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली में खराब मौसम बना हुआ है, लेकिन फिलहाल सभी उड़ानें सामान्य रूप से संचालित की जा रही हैं।"

 बारिश से राहत, लेकिन मुसीबत भी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। सुबह से ही तेज बारिश और गरज के साथ बिजली कड़कने की चेतावनी दी गई थी, जो सच साबित हुई। बारिश ने एक ओर लोगों को उमस और गर्मी से राहत दी, लेकिन दूसरी ओर जलभराव और ट्रैफिक जाम ने परेशान भी किया।

शुक्रवार रात शुरू हुई बारिश शनिवार सुबह तक जारी रही, जिससे कई अंडरपास और सड़कें पानी में डूब गईं।

 फ्लाइट्स डिले, यात्रियों को परेशानी
बारिश का असर सिर्फ सड़कों तक नहीं रहा। हवाई यात्रियों को भी खासी दिक्कतें उठानी पड़ीं।
मयूर विहार निवासी एक यात्री ने बताया, "मेरी फ्लाइट तिरुवनंतपुरम से रात 11:45 बजे IGI एयरपोर्ट पर लैंड हुई, लेकिन घर पहुंचने में 3 घंटे लग गए। सराय काले खां चौराहे पर एक घंटे का जाम था और कम से कम चार जगहों पर सड़कें पानी में डूबी थीं।"

रक्षाबंधन + बारिश = ट्रैफिक जाम
रक्षाबंधन का त्योहार शनिवार को होने के चलते सुबह से ही सड़कों पर भीड़ रही। बारिश के चलते नेशनल हाईवे-44 और हरियाणा बॉर्डर के पास शुक्रवार शाम को ही भारी जाम देखा गया था। शनिवार को भी यही हालात जारी रहने की संभावना है।

 हिमाचल में भी बारिश का कहर
दिल्ली के साथ-साथ पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी मौसम विभाग ने तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शनिवार को वहां भी मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। गौरतलब है कि 20 जून से अब तक हिमाचल में वर्षा जनित हादसों में 200 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News