दिल्ली-NCR के कई इलाकों में हुई तेज बारिश; जानें रक्षाबंधन पर कैसा रहेगा मौसम का हाल

punjabkesari.in Saturday, Aug 09, 2025 - 06:29 AM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार रात अचानक आई झमाझम बारिश ने उमस और गर्मी से ज़रूर राहत दी, लेकिन जलभराव की शिकायतें भी बढ़ा दीं। रक्षाबंधन के दिन भी मौसम खुशनुमा रहने की संभावना है, लेकिन मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।


बारिश से क्या-क्या हुआ?

शुक्रवार रात हुई तेज बारिश ने शहर के कई हिस्सों में पानी भर दिया—विशेष रूप से भारत मंडपम, आरके पुरम, मथुरा रोड और निज़ामुद्दीन फ्लाईओवर इलाके प्रभावित हुए। आधे घंटे में ही शहर में जलभराव होने से ट्रैफिक बाधित हुआ और कई जगहों पर आवाजाही मुश्किल हो गई। यमुना नदी ने भी चेतावनी स्तर को पार किया, खासकर पुरानी रेलवे पुल के पास जल स्तर 205.15 मीटर तक पहुंच गया, जो खतरनाक स्तर से ठीक नीचे था। यह मौजूदा मौसम में यमुना का सबसे उच्च जलस्तर है।

रक्षाबंधन के दिन कैसी रहेगा मौसम?

मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार के लिए तेज बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है।  इस दौरान लगातार गरज-चमक और बादलों की मौजूदगी रह सकती है।

गर्म मौसम से मिली राहत — लेकिन हवा की गुणवत्ता कैसे रही?

बारिश के चलते राजधानी में उमस और तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई, जिससे रक्षाबंधन जैसी छुट्टियों का मौसम सहज दिख रहा है। हालांकि, जुलाई माह में दिल्ली की वायु गुणवत्ता काफी बेहतर थी। CPCB की रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई 2025 में दिल्ली का औसत AQI केवल 79 था, जो पिछले दशकों की तुलना में सबसे कम और “संतोषजनक” श्रेणी में आया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News