अगले 15 घंटे हैं खतरों भरे..., इस राज्य में भारी बारिश को लेकर IMD की चेतावनी जारी

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 11:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश में मॉनसून अब भी मेहरबान है और राज्य में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को भी राजधानी भोपाल समेत सीहोर, बड़वानी, नर्मदापुरम, गुना, मऊगंज और डिंडौरी जैसे कई जिलों में हल्की से लेकर तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में सक्रिय मौसमी प्रणालियों के कारण आने वाले दिनों में भी अच्छी बारिश होने की संभावना है।

प्रमुख मौसमी प्रणालियां

मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में कई मौसमी प्रणालियां सक्रिय हैं जो बारिश का कारण बन रही हैं:

  • एक उत्तर-दक्षिण ट्रफ रेखा मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है।
  • इसके अलावा, उत्तरी और दक्षिणी हिस्से में दो चक्रवात भी सक्रिय हैं।
  • बंगाल की खाड़ी में 25 सितंबर के आसपास एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे राज्य में और अधिक नमी आ सकती है।
  • दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की रेखा भी अनुकूल परिस्थितियों के कारण अगले 2-3 दिनों में गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब समेत कुछ अन्य राज्यों से हटने की संभावना है।

इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 15 घंटों (रविवार सुबह 8.30 बजे तक) के लिए कुछ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बड़वानी, अलीराजपुर, और धार जिलों में विशेष रूप से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

इन जिलों में वज्रपात और झंझावात की संभावना

उपरोक्त जिलों के अलावा, राज्य के अधिकतर हिस्सों में हल्की बारिश, झंझावात (तेज हवाओं) और वज्रपात की संभावना जताई गई है। इन जिलों में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा, छिंदवाड़ा, सतना, सागर, और दमोह सहित कुल 50 से अधिक जिले शामिल हैं, जहां मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News