Uttarakhand landslide: उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन: बद्रीनाथ हाईवे बंद, 19 ग्रामीण सड़कें प्रभावित
punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 12:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। चमोली जिले में पिछले दिनों भूस्खलन के कारण 19 ग्रामीण सड़कें बंद हो गईं और बद्रीनाथ हाईवे भी कई जगहों पर बाधित रहा। प्रशासन इन रास्तों को साफ करने के लिए भारी मशीनों की मदद से काम कर रहा है।
बद्रीनाथ हाईवे पर यातायात ठप
चमोली के जिला मजिस्ट्रेट डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि जिले में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ हाईवे कई जगहों पर बंद हो गया है। विशेष रूप से कामेडा, नंदप्रयाग और छिंका में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। छिंका में सड़क को अस्थायी रूप से खोला गया है लेकिन नए मलबे के कारण आवाजाही बार-बार बाधित हो रही है।
फूलों की घाटी में पर्यटकों पर रोक
भारी बारिश के चलते विश्व प्रसिद्ध 'फूलों की घाटी' में पर्यटकों के प्रवेश पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। चमोली जिले में अलकनंदा नदी का जलस्तर और प्रवाह भी बढ़ गया है जिससे प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।