Heavy Rain Alert: अगले 24 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने इन जिलों में जारी किया हाई अलर्ट

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 05:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क :  मानसून के इस सीजन में उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, इस बार राज्य में औसत बारिश सामान्य रही है। मानसून सितंबर के आखिरी हफ्ते में विदा लेगा। लेकिन तब तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक कई जगहों पर मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें - ट्रंप के 50% टैरिफ के बीच भारत-अमेरिका ने मिलाया हाथ, करीब 4 अरब डॉलर की डील पक्की

अगले 24 घंटे होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले 24 घंटे उत्तर प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण रहेंगे। खासकर तराई क्षेत्र के जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। शनिवार और रविवार को कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच समेत कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।

क्यों हो रही है इतनी बारिश?

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बारिश का मुख्य कारण मानसून ट्रफ लाइन है, जो इस समय बरेली से बाराबंकी की ओर जा रही है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी से उठा कम दबाव का क्षेत्र मध्य भारत होते हुए पश्चिमी हिस्से में डिप्रेशन में बदल गया था और अब पाकिस्तान की ओर बढ़ चुका है। इसकी वजह से मानसून की ट्रफ उत्तर प्रदेश की ओर खिसक गई है। यही कारण है कि तराई के इलाके में अच्छी बारिश हो रही है।

किन जिलों में अलर्ट?

मौसम विभाग ने आज कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर शामिल हैं। इन जगहों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें - पुतिन का बड़ा दांव! 50% टैरिफ के खिलाफ भारत की नई चाल, बढ़ सकती है ट्रंप की मुश्किलें

यूपी में तापमान का हाल

तापमान की बात करें तो उत्तर प्रदेश में ज्यादा बदलाव नहीं देखा गया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में केवल 2 डिग्री तक का उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News