Heavy Rain Alert: अगले 2 दिन होगी आफत की बारिश, IMD ने इन जिलों में जारी किया हाई अलर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 07:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क : मौसम विभाग ने गुजरात के कई जिलों में अगले 2 दिन भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई है। संभावना है कि कुछ क्षेत्रों में बिजली चमकने और गरज-चमक के साथ बारिश होगी। इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने मछुआरों को नदियों और समुद्री इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी है।

गुजरात के प्रभावित जिले

IMD के अनुसार, गुजरात के दमन, दादरा नगर हवेली, भावनगर, सूरत, वलसाड, गिरसोमनाथ, जूनागढ़, नवसारी, तापी, डांग और अमरेली सहित कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है। बारिश के पीछे मानसून ट्रफ और चक्रवाती परिसंचरण तंत्र का सक्रिय होना बताया गया है।

उत्तर भारत में भी बारिश की संभावना

IMD ने हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 2 दिन भारी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें - एक ही परिवार के 7 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, मृतकों में 15 साल की बच्चा भी था शामिल

इस साल अब तक सामान्य से अधिक बारिश

गुजरात में इस साल अब तक सामान्य से लगभग 28 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। राज्य में कुल बारिश 107 प्रतिशत हो चुकी है।

  • उत्तर गुजरात: 118.72%
  • मध्य-पूर्व: 110.10%
  • सौराष्ट्र: 93.36%
  • कच्छ: 135.95%
  • दक्षिण गुजरात: 110.72%

इस मौसम को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने और बारिश संबंधित निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News