Heavy Rain Alert: अगले 24 से 48 घंटों में होगी बारिश, IMD ने इस राज्य में जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 01:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क : यूपी में इन दिनों मौसम शुष्क और गर्म बना हुआ है। प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में धूप निकलने की वजह से तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है और लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, मौसम विभाग ने आगामी दिनों में बारिश की संभावना को लेकर चेतावनी जारी की है।

आज का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, 24 सितंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन अगले 24 से 48 घंटों में पूर्वांचल में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। आज सोनभद्र, मीरजापुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, संत रविदास नगर और वाराणसी में बारिश की हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान प्रदेश के किसी हिस्से में भारी बारिश, मेघ गर्जन या वज्रपात की चेतावनी नहीं दी गई है।

आने वाले दिनों का पूर्वानुमान

मौसम विभाग का अनुमान है कि 25 सितंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा, जबकि पूर्वांचल के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। 26 सितंबर से बारिश का सिलसिला पश्चिमी यूपी की ओर बढ़ने का अनुमान है। इस दिन प्रदेश के दोनों संभागों में बारिश हो सकती है, और पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में तेज बारिश के भी आसार हैं।

यह भी पढ़ें - Gold Price Today: नवरात्रि के तीसरे दिन सोने के दामों में आई गिरावट, जानें आपको शहर में क्या है रेट?

यूपी में तापमान का हाल

IMD ने अगले पांच दिनों के लिए प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने का अनुमान जताया है। बीते 24 घंटों में कानपुर और उरई में सबसे अधिक 36.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इटावा, हमीरपुर और प्रयागराज में भी पारा 36 डिग्री के ऊपर रहा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News