मुंबई में आज भी भारी बारिश का अलर्ट, BMC ने कहा-हर स्थिति से निपटने को तैयार

punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2019 - 08:35 AM (IST)

मुंबई: मौसम विभाग ने मुंबई में रविवार को भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। विभाग का मानना है कि कुछ स्थानों पर तो अत्यंत भीषण बारिश हो सकती है। बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने कहा कि वह भारी बारिश से निपटने को तैयार है और उसने लोगों को सतर्क रहने का परामर्श दिया है। वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने इंजीनियरिंग कोर्स के लिए केन्द्रीयकृत प्रवेश प्रक्रिया के दूसरे दौर हेतु रिपोर्टिंग के लिए समय सीमा भारी बारिश को देखते हुए दो दिन बढ़ा दी है।
PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि मुंबई में भारी बारिश के कारण शनिवार को 11 उड़ानों को रद्द करना पड़ा जबकि यहां आने वाले नौ विमानों को पास के हवाई अड्डों पर भेजा गया। एक हवाई अड्डा अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा शहर के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हालांकि संचालन सामान्य रहा। मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘विभिन्न एयरलाइंस की 11 उड़ानों को शनिवार को रद्द कर दिया गया। इनमें सात जाने वाली और चार आने वाली उड़ानें शामिल हैं।''

PunjabKesariPunjabKesariPunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News