Rain Alert: 17 से 20 जुलाई तक बिगड़ेगा मौसम, होगी भारी बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी, संभल जाएं ये राज्य

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 11:19 AM (IST)

नेशनल डेस्क। देश में मानसून अपने चरम पर है और कई राज्यों में लगातार बारिश का दौर जारी है। राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के अलग-अलग क्षेत्रों में बुधवार (16 जुलाई 2025) को अच्छी बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन सड़कों पर जलभराव की वजह से परेशानियां बढ़ गई हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आने वाले दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

PunjabKesari

उत्तर भारत में भारी बारिश की संभावना

यह भी पढ़ें: "चेहरे से तुम चुड़ैल लगती हो, मुझे तो!" शादी के तीसरे दिन ही रेलकर्मी ने पत्नी के मुंह पर थूककर कहा- तुम चरित्रहीन...

IMD के पूर्वानुमान के अनुसार:

  • 17-20 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है।

  • 17 जुलाई को जम्मू-कश्मीर में बारिश हो सकती है।

  • 16-20 जुलाई के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

  • दिल्ली-एनसीआर में भी आने वाले दिनों में और ज्यादा बारिश होने का अनुमान है।

PunjabKesari

पहाड़ी राज्यों और राजस्थान में अलर्ट

  • हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। गुरुवार के लिए राज्य के 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले दो दिनों में चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में भी येलो अलर्ट की स्थिति रहेगी।

  • राजस्थान के कई इलाकों में गुरुवार को तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। इस दौरान जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और कहीं-कहीं अति भारी बारिश की संभावना है।

PunjabKesari

केरल में 'ऑरेंज अलर्ट', नदियों का जलस्तर बढ़ा

केरल के कई हिस्सों में बुधवार (16 जुलाई 2025) को हुई बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है जिसके बाद मौसम विभाग ने 5 जिलों में 'ऑरेंज अलर्ट' जारी कर लोगों को सतर्क किया है। एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, कन्नूर और कासरगोड जिलों में 'ऑरेंज अलर्ट' है, जबकि राज्य के बाकी के 9 जिलों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है।

PunjabKesari

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड में 2 वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण बारिश का दौर जारी है, और अगले कुछ दिनों तक इसके जारी रहने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News