Heavy Rain Alert: 7, 8, 9, 10, 11 सितंबर तक होगी आफत की बारिश, IMD ने इन राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट

punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 06:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क : देश के कई राज्यों में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों में उत्तर, पूर्व, मध्य और पूर्वोत्तर भारत समेत कई हिस्सों में भारी से अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। कुछ जगहों पर तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ बारिश का भी अनुमान है।

यह भी पढ़ें - डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, अब इन देशों को नहीं चुकाना पड़ेगा टैरिफ

गुजरात और राजस्थान

गुजरात और राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। पिछले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान और गुजरात में 21 सेमी तक बारिश दर्ज की गई। सांचौर और जालौर में 210 मिमी तक बारिश हुई। रविवार को भी जालौर, सिरोही, बाड़मेर, उदयपुर सहित आसपास के जिलों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान है।

दिल्ली

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

पूर्वी और मध्य भारत

11 सितंबर तक पूर्वी और मध्य भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है।

  • बिहार में 8 से 13 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है।
  • छत्तीसगढ़ में 10 और 11 सितंबर को तेज बारिश का अनुमान है।
  • उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले एक सप्ताह तक भारी बारिश हो सकती है।

पूर्वोत्तर राज्य

असम और मेघालय में 7, 10 और 11 सितंबर को भारी बारिश की संभावना है। नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 7 सितंबर को बारिश हो सकती है। वहीं अरुणाचल प्रदेश में 7 से 9 सितंबर के बीच तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें - हजारों सरकारी कर्मचारियों की सैलरी पर मंडरा रहा बड़ा संकट, 10 से 20 हजार रुपये तक...

अन्य क्षेत्र

  • कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भी भारी बारिश दर्ज की गई है।
  • केरल और माहे में 8 से 10 सितंबर के बीच तेज बारिश हो सकती है।
  • तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में अगले 5 दिनों तक तेज हवाओं की आशंका है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News