Heavy Rain Alert: भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी, कई जिलों में अलर्ट हुआ जारी

punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 01:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बंगाल की खाड़ी में सक्रिय निम्न दबाव प्रणाली का असर अब साफ़ तौर पर दिखने लगा है। मौसम विभाग ने तेलुगु राज्यों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। कई ज़िलों में बिजली गिरने और तेज़ हवाओं का भी ख़तरा जताया गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है। अधिकारियों ने अलर्ट जारी करते हुए मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की सलाह दी है।

भारी वर्षा की चेतावनी

मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव के कारण तेलुगु राज्यों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है। आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी, पश्चिमी गोदावरी और एलुरु ज़िलों में भारी बारिश के आसार हैं, जबकि दक्षिणी तटीय क्षेत्रों और तिरुपति में व्यापक वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने तटीय इलाकों में तेज़ हवाएँ चलने की भी आशंका जताई है, जिसको देखते हुए अधिकारियों ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है।

5 ज़िलों में बारिश होने की संभावना

तेलंगाना में भी मौसम विभाग ने पाँच ज़िलों राजन्ना सिरसिला, करीमनगर, मुलुगु, भद्राद्री कोठागुडेम और कामारेड्डी में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। अन्य ज़िलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar

Related News