Rain Warning: भारी बारिश मचाएगी कहर, फसलें हो सकती हैं नष्ट, अगले 4 दिनों के लिए इन राज्यों में अलर्ट जारी
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 09:02 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने महाराष्ट्र के कई हिस्सों, विशेषकर पूर्वोत्तर क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। लगातार सक्रिय मौसम प्रणाली के चलते विदर्भ, कोंकण, गोवा, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इस बारिश से व्यापक नुकसान की आशंका है, खासकर खरीफ फसलों को नुकसान पहुंच सकता है।
शनिवार को कोंकण और गोवा के साथ-साथ मराठवाड़ा में 120 से 200 मिमी तक बारिश दर्ज की गई, जबकि मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी मध्य प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में 70 से 110 मिमी तक बारिश दर्ज की गई है। आईएमडी के अनुसार, उत्तर तेलंगाना और विदर्भ पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके साथ एक चक्रवाती परिसंचरण भी सक्रिय है। यह प्रणाली उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए मध्य विदर्भ और आसपास के क्षेत्रों की ओर अग्रसर है और आगे चलकर यह एक ऊपरी वायु चक्रवात के रूप में बना रहेगा।
भारी बारिश होने की संभावना
इस मौसमी प्रणाली के प्रभाव से विदर्भ क्षेत्र में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। वहीं, कोंकण, गोवा, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में अगले चार दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसी बीच, दक्षिण-पश्चिम मानसून ने रविवार को राजस्थान के कुछ हिस्सों से अपनी वापसी शुरू कर दी है। आईएमडी का कहना है कि अगले दो से तीन दिनों में पंजाब और गुजरात से भी मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल बन रही हैं।
फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका
दक्षिण-पश्चिम मानसून की सामान्य वापसी तिथि 17 सितंबर मानी जाती है, लेकिन इस वर्ष यह प्रक्रिया तीन दिन पहले ही शुरू हो गई है। मानसून की शुरुआत भी इस बार समय से पहले हुई थी। आमतौर पर केरल में मानसून 1 जून को पहुंचता है, जबकि इस बार यह मई के आखिरी सप्ताह में ही पहुंच गया था। आईएमडी ने खरीफ फसलों की कटाई के मद्देनज़र किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी है, क्योंकि अत्यधिक वर्षा से खेतों में जलभराव और फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका है। विभाग ने प्रशासन और किसानों से आग्रह किया है कि वे मौसम की ताजा जानकारी पर नजर रखें और जरूरी एहतियात बरतें।