Heavy Rain Alert: अगले 48 घंटे तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया हाई अलर्ट
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 04:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में अगले दो दिनों तक मौसम का मिज़ाज बेहद खराब रहने वाला है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 28 और 29 सितंबर को कोंकण, विदर्भ और मध्य महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी से लेकर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। लगातार जारी अलर्ट को देखते हुए राज्य सरकार ने नागरिकों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने की अपील की है।
किन जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट
28 सितंबर को रेड अलर्ट: मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, पुणे घाट क्षेत्र और नासिक घाट क्षेत्र।
28 सितंबर को ऑरेंज अलर्ट: रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, नासिक, कोल्हापुर घाट क्षेत्र, सतारा घाट क्षेत्र और छत्रपति संभाजीनगर।
29 सितंबर को रेड अलर्ट: पालघर और नासिक घाट क्षेत्र।
29 सितंबर को ऑरेंज अलर्ट: मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पुणे घाट क्षेत्र।
मराठवाड़ा और विदर्भ में भी खतरा
मौसम विभाग ने बताया कि विदर्भ में 27 सितंबर से ही हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है। वहीं मराठवाड़ा, जहां पहले से ही तेज बारिश हो रही है, वहां 29 सितंबर तक आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश की संभावना है।
सरकार की अपील
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और आपातकालीन संचालन केंद्र को पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने नागरिकों से कहा है कि वे बाढ़ प्रभावित या जलभराव वाले इलाकों से दूर रहें और अनावश्यक यात्रा न करें।
साथ ही, लोगों को बिजली कड़कने के दौरान पेड़ों के नीचे खड़े न होने, पानी से भरी सड़कों और पुलों को पार न करने और अफवाहों से बचने की सलाह दी गई है। ज़रूरत पड़ने पर नजदीकी राहत शिविरों का सहारा लेने को कहा गया है।
मुंबई और आसपास का हाल
मुंबई और आसपास के जिलों में शनिवार को सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे नागरिकों को और भी ज्यादा सतर्क रहना होगा।