नदी में उफान में फंसी एक जिंदगी, Rescue Operation जारी

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2017 - 12:57 PM (IST)

श्रीनगर: नदी में पानी का बहाव बढ़ने से एक जिंदगी ऊंची लहरों के बीच फंस गई है। मामला जिंजल नाला का है, जहां पर अचानक जलस्तर बढ़ने से टैंकर का ड्राइवर बीच में फंस गया। हुआ यूं कि बनिहाल जिले का निवासी दानिश अहमद रामबन से जिंजर नाला की ओर जा रहे थे। रास्ते में नहाने के लिए वह नाले के किनारे रुका। लेकिन इसी बीच पानी का स्तर बढ़ गया और वह भारी बाढ़ की चपेट में आ गया। जिससे ड्राइवर और उसका टैंकर वहीं पर फंस गए। गाड़ी का नंबर JK04B/6469 है।

 

पानी इतना बढ़ गया कि उसका टैंकर करीब-करीब पूरी तरह से डूब गया और वह अपनी जान बचाने के लिए टैंकर पर चढ़ गया। लोगों ने दानिश को पानी में फंसा हुआ देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद झझर कोटली की पुलिस वहां पहुंच कर दानिश को बचाने के प्रयास में लगी हुई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News