Heavy Rain Alert: 11, 12 व 13 अप्रैल तक 50 से ज्यादा जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 07:24 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर आई है। मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में मौसम करवट लेगा और गर्मी की तपिश से कुछ राहत मिलेगी। गुरुवार, 10 अप्रैल से राज्य के 50 से अधिक जिलों में हल्की बारिश, तेज हवाओं और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। यह बदलाव सिर्फ एक दिन का नहीं होगा, बल्कि इसका असर अगले 2 से 3 दिनों तक बना रह सकता है।

  कैसा रहेगा मौसम?

भारत मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी और पश्चिमी यूपी – दोनों ही क्षेत्रों में बारिश के साथ बिजली चमकने और 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं। गुरुवार को सहारनपुर से लेकर सोनभद्र तक के जिलों में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है।

बीएचयू में मौसम विज्ञान के प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस मौसम बदलाव के चलते अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। हालांकि न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा।

  प्रमुख शहरों का तापमान व AQI (बुधवार के आंकड़े)

शहर अधिकतम/न्यूनतम तापमान (°C) AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक)
लखनऊ 38.0 / 26.8 230
आगरा 42.0 / 24.4 152
कानपुर 38.4 / 26.2 118
मेरठ 37.3 / 21.2 249
वाराणसी 37.8 / 26.8 95

  झांसी में सबसे ज्यादा गर्मी

बुधवार को प्रदेश का सबसे गर्म शहर झांसी रहा, जहां तापमान 42.6°C तक पहुंच गया। यह मंगलवार के मुकाबले 0.4 डिग्री अधिक था। कानपुर, आगरा और प्रयागराज में भी तापमान 41°C के करीब दर्ज किया गया। वहीं, सबसे ठंडा स्थान रहा फतेहपुर, जहां न्यूनतम तापमान 18.6°C दर्ज किया गया।

  क्या है अगला कदम?

अगर आप यूपी में रह रहे हैं, तो छाता या रेनकोट तैयार रखें, क्योंकि मौसम अगले कुछ दिनों में बार-बार करवट ले सकता है। साथ ही, जिन इलाकों में बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है, वहां सावधानी बरतना जरूरी है – खासकर खुले मैदानों या पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें। बारिश से न केवल गर्मी में राहत मिलेगी, बल्कि वायु गुणवत्ता में भी सुधार आने की उम्मीद है, जिससे सांस की बीमारियों से परेशान लोगों को भी राहत मिल सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News