22KM का सफर 19 मिनट में तय कर अस्पताल पहुंचा 'धड़कता दिल'

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2019 - 12:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर मुस्तैदी दिखाते हुए धुड़कते हुए दिल को समय पर पहुंचाकर एक शख्स की जान बचा दी। पुलिस ने ग्रीन कॉरीडोर बनाकर दिल को इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट से मात्र 19.5  मिनट में ओखला के फोर्टिस अस्पताल पहुंचा दिया। 

PunjabKesari

दरअसल दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में एडमिट एक मरीज के लिए आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से हार्ट ट्रांसपोर्ट किया गया। मरीज की हालत गंभीर ​होने के कारण यह दिल जल्द से जल्द उस तक पहुंचना जरूरी था। इसी को देखते हुए सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लेकर ओखला के फोर्टिस अस्पताल तक एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया और 22.5 किमी की दूरी सिर्फ 19.5 मिनट में तय कर दिल मरीज तक पहुंच गया। 

PunjabKesari

बता दें कि पहले भी इस तरह के कई माामले सामने आ चु​के हैं जहां ग्रीन कॉरिडोर की मदद से दिल को सुरक्षित एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक पहुंचाया गया। हाल ही में ब्रेन डेड व्यक्ति के दिल को गुरुग्राम सेक्टर 44 स्थित फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफएमआरआई) से दिल्ली के वसंतकुंज फोर्टिस तक 31 मिनट में पहुंचाया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News