कैमरे में Live मौत कैद, 1 ही सेकंड में निकल गई जान

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 09:30 AM (IST)

नेशनल डेस्क. मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से एक दुखद घटना सामने आई है। शहर के गोरखपुर इलाके स्थित एक प्रसिद्ध जिम में मंगलवार सुबह वर्कआउट करते वक्त एक व्यक्ति को अचानक दिल का दौरा (हार्ट अटैक) आ गया। यह पूरी घटना जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 52 वर्षीय यतीश सिंहई के रूप में हुई है। वह हर दिन की तरह सुबह करीब 6:45 बजे जिम पहुंचे थे और वर्कआउट कर रहे थे। उसी दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह बेहोश होकर ज़मीन पर गिर पड़े।

जिम में मौजूद ट्रेनर और अन्य लोगों ने तुरंत उनकी मदद करने की कोशिश की। उन्हें सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) दिया गया और प्राथमिक इलाज के प्रयास किए गए। इसके बाद तुरंत ही उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि यतीश सफेद रंग की टीशर्ट पहनकर एक्सरसाइज़ कर रहे थे। वर्कआउट करते समय अचानक वह एकदम गिर पड़ते हैं। जिम के लोग तत्काल हर संभव मदद देने की कोशिश करते हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें बचाया नहीं जा सका।

यह घटना एक बार फिर इस बात की चेतावनी देती है कि सेहत का ख्याल रखना जितना ज़रूरी है, उतना ही ज़रूरी है शरीर की सहनशक्ति और स्वास्थ्य की जांच कराना, खासतौर पर 40 की उम्र के बाद। अचानक आने वाला हार्ट अटैक अब केवल बुजुर्गों तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि युवाओं और फिट दिखने वाले लोगों में भी इसका खतरा बढ़ता जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News