सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा, 36 राफेल विमानों की कीमत के बारे में ब्यौरा दे सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 31, 2018 - 03:54 PM (IST)

नई दिल्ली:  सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 10 दिनों के अंदर राफेल विमान सौदे का ब्योरा सौंपने का आदेश दिया है। कोर्ट ने सरकार को बंद लिफाफे में राफेल विमान की कीमत और इस सौदे से संबंधित विस्तृत जानकारी देने के लिए कहा है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी, यशवंत सिन्हा और प्रसिद्ध वकील प्रशांत भूषण की ओर से संयुक्त रूप से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि राफेल विमान सौदे में कीमत से जुड़ी विस्तृत जानकारी बंद लिफाफे में जमा कराई जाए।
PunjabKesari सरकार अगले 10 दिनों के भीतर यह जानकारी मुहैया कराए। याचिकाकर्ताओं ने भारत और फ्रांस के बीच हुए राफेल विमान सौदे में अनिल अंबानी की अनुभवहीन रिलायंस डिफेंस को राफेल का निर्माण करने वाली कंपनी दसॉ के साथ पार्टनर बनाए जाने को लेकर सवाल खड़े किए हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 14 नवंबर को होगी।
PunjabKesari
वहीं, केंद्र की ओर से कोर्ट में पेश हुए अटॉर्नी जनरल के. के. वेणुगोपाल ने न्यायालय को बताया कि लड़ाकू विमान की कीमत विशिष्ट सूचना है और उसे साझा नहीं किया जा सकता है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News