BCCI अध्यक्ष को स्वास्थ्य मंत्रालय ने भेजा पत्र, लिखा- ‘IPL में तंबाकू और शराब के विज्ञापनों पर लगाएं रोक’
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 05:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क : IPL के 18 वें सीज़न की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने IPL विज्ञापनों को लेकर एक पत्र लिखा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को 22 मार्च से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के दौरान तंबाकू और शराब के सभी प्रकार के प्रचार पर रोक लगाने का आदेश दिया है। इसमें 'सरोगेट' विज्ञापन यानि की वो विज्ञापन जो तंबाकू और शराब का अप्रत्यक्ष प्रचार करते हैं भी शामिल हैं। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक अतुल गोयल ने IPL अध्यक्ष अरुण धूमल को एक पत्र लिखकर कहा कि क्रिकेट खिलाड़ी भारत के युवाओं के आदर्श होते हैं और उन्हें किसी भी तंबाकू या शराब के विज्ञापनों से जुड़ा नहीं होना चाहिए।
इन विज्ञापनों पर रखी जाएगी कड़ी नज़र-
स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक अतुल गोयल ने पत्र में कहा कि IPL को तंबाकू और शराब से जुड़े सभी प्रकार के विज्ञापनों, जिनमें 'सरोगेट' विज्ञापन भी शामिल हैं, पर भी कड़ी निगरानी रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन विज्ञापनों को स्टेडियम के अंदर और टीवी पर टेलीकॉस्ट के दौरान दिखाने की अनुमति नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही, प्रतियोगिता के दौरान तंबाकू और शराब के उत्पादों की बिक्री पर भी रोक लगनी चाहिए। पत्र में यह भी कहा गया है कि खिलाड़ियों और कमेंटेटरों को शराब और तंबाकू से जुड़े उत्पादों का समर्थन करने से रोका जाए।
अतुल गोयल ने कहा-
स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक अतुल गोयल ने कहा कि IPL भारत का सबसे बड़ा खेल मंच है, जहां ज्यादातर क्रिकेट प्रेमी टीवी पर इसका आनंद लेते हैं। इस कारण, IPL विज्ञापनदाताओं के लिए एक बड़ा अवसर बन जाता है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट खिलाड़ियों का नैतिक कर्तव्य है कि वे सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा दें। वे युवाओं के लिए रोल मॉडल हैं और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना उनका काम है। आईपीएल जैसे बड़े मंच पर खिलाड़ियों को सरकार की स्वास्थ्य पहल का समर्थन करना चाहिए, यह समाज और नैतिकता की जिम्मेदारी है।