सस्ता होगा Health Insurance: महंगे प्रीमियम पर रोक, एजेंट कमीशन 20% तक घटाने की तैयारी
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 11:39 AM (IST)
नई दिल्ली: हेल्थ इंश्योरेंस लेने वालों के लिए बड़ी राहत आ सकती है। सरकार ने बढ़ते प्रीमियम पर कदम उठाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसमें एजेंट कमीशन को 20% तक सीमित करना और अस्पतालों में इलाज के पैकेज रेट पर अंकुश लगाना शामिल है। इससे बीमा धारकों को महंगे प्रीमियम और मनमानी चार्ज से निजात मिलने की उम्मीद है। वित्त मंत्रालय की ओर से बीमा कंपनियों और अस्पतालों के साथ बैठक में इन प्रस्तावों पर जोर दिया गया है।
वित्त मंत्रालय ने हाल ही में बीमा कंपनियों के सीईओ, बड़े अस्पतालों के मालिकों और IRDAI अधिकारियों के साथ बैठक कर इस मुद्दे पर चर्चा की। मंत्रालय ने कहा कि भारत में मेडिकल महंगाई 11.5% तक पहुंच चुकी है, जो दुनिया में सबसे अधिक है। ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम में सालाना मनमाना बढ़ोतरी को रोकना जरूरी है।
सरकार के तीन प्रमुख कदम
-
सीमित प्रीमियम बढ़ोतरी: बीमा कंपनियां अब हर साल प्रीमियम में मनमाना इजाफा नहीं कर पाएंगी। वृद्धि की सीमा तय की जाएगी।
-
एजेंट कमीशन पर अंकुश: नई पॉलिसियों पर एजेंट कमीशन अधिकतम 20%, जबकि रिन्यूअल पर 10% से अधिक नहीं होगा।
-
ज्यादा पारदर्शिता: अस्पताल और बीमा कंपनियां ‘पैकेज रेट’ मनमाने तरीके से नहीं तय कर पाएंगी। हर बिल, क्लेम और डिस्चार्ज विवरण पूरी तरह पारदर्शी होगा।
साथ ही सरकार नेशनल हेल्थ क्लेम्स एक्सचेंज ला रही है, जिससे क्लेम प्रक्रिया डिजिटल और तेज़ होगी, और किसी भी मनमाने रूकावट को रोका जा सकेगा।
हेल्थ इंश्योरेंस क्यों जरूरी है?
-
मेडिकल खर्च में तेजी से बढ़ोतरी: 5 साल पहले 2 लाख रुपये की सर्जरी आज 5-7 लाख में हो रही है। दवाइयां, टेस्ट, ICU चार्ज दोगुने हो चुके हैं।
-
लाइफस्टाइल डिजीज का खतरा: डायबिटीज, हार्ट डिजीज, हाई BP और मोटापा अब 20-30 साल के युवाओं में भी आम हैं।
-
बेहतर इलाज की सुविधा: इंश्योरेंस के बिना अच्छे अस्पताल में इलाज महंगा और मुश्किल है।
-
इमरजेंसी में तुरंत मदद: हार्ट अटैक या गंभीर दुर्घटना में कैशलेस एडमिशन मरीज को फौरन इलाज दिलाता है।
क्लेम रिजेक्शन से बचने के उपाय
-
पॉलिसी की शर्तों को ध्यान से पढ़ें।
-
अपनी स्वास्थ्य जानकारी पूरी और सही दें।
-
अस्पताल में भर्ती होने पर तुरंत बीमा प्रदाता को सूचित करें।
-
पॉलिसी समय पर रिन्यू कराते रहें।
हेल्थ इंश्योरेंस लेने की सही उम्र
फाइनेंशियल एक्सपर्ट बताते हैं कि जितनी कम उम्र में पॉलिसी ली जाए, प्रीमियम उतना ही कम और कवर लंबा होगा। उम्र बढ़ने और स्वास्थ्य जोखिम बढ़ने पर प्रीमियम महंगा हो जाता है।
