कोरोना पर देश का हेल्थ बुलेटिन जारी, 24 घंटों में 1684 नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Friday, Apr 24, 2020 - 04:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत सरकार ने कोरोना वायरस की जानकारी देने के लिए शुक्रवार को अपना हेल्थ बुलेटिन जारी किया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1684 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिसके बाद देशभर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 23,077 हो गई है। 

PunjabKesari

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कल से आज तक 491 लोग ठीक हुए हैं। ठीक होने वालों की कुल संख्या 4748 हो गए हैं, अब हमारा रिकवरी रेट 20.57% है, पिछले 28 दिनों से जिन जिलों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है उनकी संख्या भी बढ़कर 15 हो गई है। 

PunjabKesari

वहीं MHA की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि जो क्षेत्र कंटेंनमेंट या हॉट स्पॉट नहीं है वहां 20अप्रैल से कुछ गतिविधियों की अनुमति दी गई है। लेकिन गलत व्याख्या की वजह से आशंका थी कि फैक्ट्री में कोविड केस मिलने पर फैक्ट्री के CEO को सज़ा हो सकती है या फैक्ट्री 3 महीने के लिए सील हो सकती है। इसलिए कल गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर स्पष्ट किया है कि 15 अप्रैल को जारी दिशानिर्देशों में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News