सैलून में शेविंग करवा रहा था युवक, लोगों ने काट दी नाक, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 10:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क : जोधपुर के फलोदी जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक युवक की सैलून में बैठे-बैठे नाक काट दी गई। युवक का नाम वकील खान है, जो सैलून में शेविंग करवा रहा था। तभी हिंडाल गोल गांव से 7-8 लोग कैंपर वाहन में सवार होकर आए और उन्होंने युवक की नाक काट दी। यह घटना बेहद गंभीर है और फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्यों काटी नाक?

जानकारी मिली है कि यह मामला आपसी रंजिश और प्रेम प्रसंग का है। गंभीर घायल युवक को फलोदी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है।  युवक के साथ मारपीट करते हुए आरोपी उसकी नाक काटकर अपने साथ ले गए। यह घटना दोपहर 3 बजे कलरा गांव में हुई है। इस मामले के बारे एडिशनल एसपी ब्रजराज सिंह ने बताया कि कलरा गांव निवासी युवक वकील खान शेविंग करवाने आया था, इस दौरान हिंडालगोल गांव से कैंपर में सवार होकर आए 7-8 लोगों ने उस पर हमला कर दिया और उन से जमकर मारपीट की। इस लड़ाई के दौरान एक आरोपी ने उसकी नाक काट ली और उसे लेकर वहां से चले गए।

अस्पताल में कराया भर्ती

इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत युवक फलोदी जिला अस्पताल भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स ने उसे प्राथमिक उपचार दिया और जोधपुर रेफर कर दिया। फलोदी अस्पताल में जमा भीड़ ने बताया कि मामला किसी महिला से जुड़ा हुआ है। पीड़ित के परिवार वालों ने जानकारी दी कि मामला दर्ज कराने और आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए दबाव पुलिस पर दिया जा रहा है। बता दें कि एएसआई को पीड़ित का बयान लेने के लिए जोधपुर भेजा हुआ है। पुलिस ने मौके पर जाकर लोगों से पूछताछ भी की है। पुलिस ने 3 संदिग्धों को डिटेन किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News