हाथरस की बेटी को मिले इंसाफ, कांग्रेस का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

punjabkesari.in Thursday, Oct 01, 2020 - 07:23 PM (IST)

कठुआ : हाथरस में हैवानियत का शिकार होने के बाद दम तोडऩे वाली दलित युवती के लिए इंसाफ की मांग कांग्रेस ने की है। इसी को लेकर कांग्रेस द्वारा कॉलेज मार्ग पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने दलित युवती को इंसाफ देने की मांग के साथ साथ यू.पी. सरकार की कार्यप्रणाली की निंदा भी की। वरिष्ठ नेता पंकज डोगरा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के शासन में गुंडाराज चल रहा है। एक युवती के साथ दरिंदगी की जाती है और दस दिनों के बाद वे अस्पताल में दम तोड़ती है लेकिन इन दस दिनों के भीतर न तो यू.पी. सरकार और न ही सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा कोई प्रतिक्रिया दी जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देती है लेकिन यू.पी. में बेटियां कितनी सुरक्षित है, यह भी देश को धीरे धीरे पता चल रहा है।

 

उन्होंने कहा कि यू.पी. का प्रभार देखने वाली कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए जाना था लेकिन भाजपा ने वहां धारा 144 को लागू करवा दिया। उन्होंंने कहा कि कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ है युवती को इंसाफ दिलाकर ही दम लेगी। इस मौके पर परमजीत सिंह, सतपाल भंडारी, पुष्पा देवी, विशु अंदोत्रा, निर्दोष शर्मा, अरुण मेहता सहित अन्य भी मौजूद रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News