हाथरस पीड़िता की फॉरेंसिक रिपोर्ट पर भारी IPC, जानें रेप पर क्या कहता है क़ानून ?
punjabkesari.in Friday, Oct 02, 2020 - 06:05 PM (IST)
नई दिल्ली: हाथरस केस पीड़िता की फॉरेंसिक रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए पुलिस ने बताया कि पीड़िता का रेप नहीं हुआ था इसके पीछे दलील ये दी गयी कि फॉरेंसिक रिपोर्ट्स ये बताती हैं कि पीड़िता के शरीर पर सीमेन नहीं मिला जिस आधार पर ये साबित हो जाता है कि लड़की का रेप नहीं हुआ। हालांकि सरकार की थ्योरी और कानून के आधार बिल्कुल ही जुदा हैं। अगर कानूनी पहलू पर गौर करें तो सीमन ना मिलने के बावजूद ये नहीं माना जा सकता है कि किसी लड़की का रेप नहीं हुआ। आईए देखते हैं ये खास रिपोर्ट।